UP Lucknow Police Alert High Security with PAC SSB Deployed for Friday Prayers Juma Namaz Amid Waqf bill row वक्फ बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, पुलिस की चौकसी बढ़ी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Police Alert High Security with PAC SSB Deployed for Friday Prayers Juma Namaz Amid Waqf bill row

वक्फ बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, पुलिस की चौकसी बढ़ी

  • लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद गुरुवार शाम तक फिलहाल यूपी में कोई तल्खी नहीं दिखी। हालांकि अफसर अलर्ट रहे और बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थलों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज है।

Srishti Kunj Fri, 4 April 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, पुलिस की चौकसी बढ़ी

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद गुरुवार शाम तक फिलहाल यूपी के शहरों में कोई तल्खी नहीं दिखी। हालांकि अफसर अलर्ट रहे और बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थलों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज है। नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। संदिग्धों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी। राजधानी लखनऊ में नमाज को लेकर टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, बुलाकी अड्डा स्थित मस्जिद समेत 61 हाट स्पाट पर पुलिस विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

इसके अलावा मेरठ, अलीगढ़, आगरा और संभल जैसे शहरों में और मुस्लिम बहुल्य इलाकों और मस्जिदों के पास भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कई स्थलों पर सीसी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। आने जाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। आशंका है कि नमाज के बाद कुछ स्थानों पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इसलिए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

लखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान अर्धसैनिक बल, अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। मौलानाओं से वार्ता की जा रही है। संवेदनशील स्थलों पर रूट मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:UP में अवैध वक्फ संपत्तियां जब्त करेगी योगी सरकार, जिलाधिकारियों को ये निर्देश

एनआरसी, सीएए के उपद्रव में चिह्नित लोगों पर भी पुलिस की नजर

एनआरसी, सीएए को लेकर सतखंडा चौकी, मदेयगंज, हनुमान सेतु और परिवर्तन चौक के पास हुए बवाल और उपद्रव करने वालों पर भी पुलिस की नजर है। इस उपद्रव में तमाम लोगों ने जमकर बवाल किया था। पुलिस ने उपद्रव में तमाम लोगों को चिह्नित किया था। उन पर भी पुलिस की नजर है।

सुरक्षा में तैनात पुलिस बल

राजपत्रित अधिकारी - 12

अराजपत्रित अधिकारी - 1000

पीएसी - चार कंपनी

एसएसबी - एक कंपनी

सभी थानों का पुलिस बल

एंटी रोमियो स्क्वायड

पिंक पेट्रोल/112