UP Meerut Murder Accused Sahil house painted with Black Magic Photos Saurabh Head Hands were kept here मेरठ हत्याकांड: साहिल के घर में जादू-टोने से जुड़ी तस्वीरें, यहीं काटकर रखे थे सौरभ के हाथ और सिर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Murder Accused Sahil house painted with Black Magic Photos Saurabh Head Hands were kept here

मेरठ हत्याकांड: साहिल के घर में जादू-टोने से जुड़ी तस्वीरें, यहीं काटकर रखे थे सौरभ के हाथ और सिर

  • मेरठ में सौरभ हत्याकांड से जुड़ी छानबीन कर रही पुलिस साहिल के घर पहुंची। पुलिस को घर की दीवारों पर कुछ भयानक और काला जादू से जुड़ी तस्वीर मिली। नशे का सामान भी बरामद किया गया।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 21 March 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ हत्याकांड: साहिल के घर में जादू-टोने से जुड़ी तस्वीरें, यहीं काटकर रखे थे सौरभ के हाथ और सिर

मेरठ में सौरभ हत्याकांड से जुड़ी छानबीन कर रही पुलिस साहिल के घर पहुंची। पुलिस को घर की दीवारों पर कुछ भयानक और काला जादू से जुड़ी तस्वीर मिली। नशे का सामान भी बरामद किया गया। दीवारों पर बनी इन तस्वीरों को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि ये किस संबंध में हैं। साहिल के कमरे की वीडियोग्राफी कराई गई है। साहिल के घर की दीवारों पर मिली अजीब तस्वीरें, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

साहिल के मकान में पुलिस ने छानबीन की तो घर पूरी तरह से बिखरा हुआ मिला। कमरे में एक दीवार पर काला जादू-शैतानी संबंधित तस्वीर बनी थी। इस तरह तस्वीर पर ऊपर की ओर कुछ अंक लिखकर एक चिन्ह बनाया हुआ था। इस तस्वीर में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया था और कुछ अन्य चिन्ह लिखे थे। कई जगह अलग-अलग चिन्ह बने मिले।

ये भी पढ़ें:पापा ड्रम में हैं... सौरभ की छह साल की बेटी को भी सब पता था, परिजनों का दावा

पुलिस ने कमरे की वीडियोग्राफी कराई, चूंकि यह कमरा भी क्राइम सीन है। इसी कमरे में साहिल ने सौरभ के कटे हुए सिर और हाथों को बैग में डालकर रखा था। पुलिस इन चिन्ह को लेकर छानबीन करा रही है। कमरे में खोजबीन की ताकि कोई किताब या पर्चा इन तस्वीरों से जुड़ा मिल जाए। फिलहाल इंटरनेट पर इस चिन्ह और तस्वीर को लेकर कुछ जानकारी पुलिस ने जुटाई है, जिसमें इसे शैतानी चिन्ह बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी जांच में लगी है।

मेरठ के एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साहिल ने अपने कमरे में सौरभ का कटा हुआ सिर और हाथ अपने बैग में बंद करके रखे थे। कमरे में पुलिस जांच के दौरान दीवार पर कुछ तस्वीर भी बनी हुई थी, जिनकी वीडियोग्राफी कराई है। इस हत्याकांड में मुस्कान ने पारलौकिक और आत्माओं की बात कहकर साहिल को काबू में रखा हुआ था, इसलिए पता किया जा रहा है कि ये तस्वीर किसने बनाई थी। जांच कराई जा रही है।