UP Prayagraj Mahakumbh to Chennai Delhi Hyderabad Mumbai Direct Flights Check Schedule महाकुंभ यात्रियों को प्रयागराज से चेन्नई-मुंबई समेत चार शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, देखें शेड्यूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj Mahakumbh to Chennai Delhi Hyderabad Mumbai Direct Flights Check Schedule

महाकुंभ यात्रियों को प्रयागराज से चेन्नई-मुंबई समेत चार शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, देखें शेड्यूल

  • महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने बुधवार को नया फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है। मुम्बई और दिल्ली के साथ अब चेन्नई, हैदराबाद शहरों से भी प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 23 Jan 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ यात्रियों को प्रयागराज से चेन्नई-मुंबई समेत चार शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, देखें शेड्यूल

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवाई यात्रा को लेकर अच्छी खबर है। एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने बुधवार को नया फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है। मुम्बई और दिल्ली के साथ अब चेन्नई, हैदराबाद शहरों से भी प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। प्रयागराज से पहली बार चेन्नई के लिए सीधी प्लाइट सेवा शुरू हो रही है।

महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करीब दो दर्जन शहरों को प्रयागराज से जोड़ने के लिए हवाई यात्रा शुरू की गई है। कुछ शहरों के लिए वाया दिल्ली हवाई यात्रा की सुविधा भी दी गई है। 10 जनवरी से विभिन्न विमान कंपनियों ने अपनी सेवा शुरू की। इसके कारण इस साल हवाई यात्रा करने वालों ने रिकॉर्ड बनाया। चार हजार से अधिक यात्रियों ने एक-एक दिन में यात्रा की।

ये भी पढ़ें:बनारस: 78 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा, सर्वे में मिली 406 संपत्ति

एयर इंडिया का शेड्‌यूल

29 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक

- मुंबई से प्रयागराजः आगमन समय 13:20 बजे

- प्रयागराज से मुंबईः प्रस्थान समय 14:20 बजे

एक फरवरी से 29 फरवरी 2025 तक

- मुंबई से प्रयागराजः आगमन समय 11:30 बजे

- प्रयागराज से मुंबईः प्रस्थान समय 12:15 बजे

स्पाइस जेट का शेड्यूल

एक फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक

- दिल्ली से प्रयागराज आगमन समय 06:45 बजे

- प्रयागराज से हैदराबाद: प्रस्थान समय 07:20 बजे

- हैदराबाद से प्रयागराज : आगमन समय 12:00 बजे

- प्रयागराज से चेन्नई: प्रस्थान समय 12:35 बजे

- चेन्नई से प्रयागराज आगमन समय 18:35 बजे

- प्रयागराज से दिल्ली प्रस्थान समय 19:10 बजे

- मुम्बई से प्रयागराज आगमन समय 10:05 बजे

- प्रयागराज से मुंबई प्रस्थान समय 10:45 बजे