UP Top News Today: पूर्व विधायक विनय शंकर गिरफ्तार, भदोही में बाइक सवार 3 युवकों की गई जान
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के 11 ठिकानों पर ईडी के छापेमारी की। वहीं, देर रात ईडी ने 700 करोड़ से अधिक की रकम हड़पने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर, भदोही में जीटी रोड तिउरी सर्विस लेन पर सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। फोर व्हीलर की जद में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

UP Top News Today 07 April 2025: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंकों की 700 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उनकी कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के निदेशक अजीत पाण्डेय को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। विनय शंकर को लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित आवास और अजीत को महाराजगंज जिले से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को सीबीआई कोर्ट में अलग-अलग समय पर पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उधर, भदोही के औराई थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिउरी सर्विस लेन पर सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। अज्ञात चार पहिया वाहन की जद में आने से बाइक सवार 23 वर्षीय संतोष सरोज, 22 वर्षीय अमित सरोज एवं 22 वर्षीय रिंकू सरोज की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, हादसे की सूचना के बाद गांव में सियापा छा गया।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
आरएसएस में पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, काशी में बोले मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत के सभी संप्रदायों, समुदायों और जातियों के लोगों का संघ की शाखाओं में स्वागत है, सिवाय उन लोगों के जो खुद को औरंगजेब के वंशज मानते हैं। उन्होंने कहा कि पंथ, जाति और संप्रदाय (संप्रदाय, जाति, संप्रदाय) की पूजा पद्धति अलग-अलग है, लेकिन संस्कृति एक है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आरएसएस में पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, काशी में बोले मोहन भागवत
मुंह पर सिगरेट का धुआं, गंदे वीडियो, लोकेशन ट्रैकिंग…; परेशान पत्नी पहुंची थाने
यूपी के बरेली में एक पत्नी ने अपने इंजीनियर पति पर दहेज की खातिर तरह-तरह से लैंगिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति खुशामद करने पर मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ देता था। वह उसका अश्लील वीडियो बनाता था और वायरल करने की धमकी देता था। यही नहीं उसने मोबाइल में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा दिया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुंह पर सिगरेट का धुआं, गंदे वीडियो, लोकेशन ट्रैकिंग…; परेशान पत्नी पहुंची थाने
यूपी में इस हफ्ते हीट वेव का अलर्ट, झुलसाने वाली गर्मी के बीच बारिश देगी राहत
उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते झुलसाने वाले लू के थपेड़े पड़ सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी यूपी में सोमवार से बुधवार तक कई स्थानों पर उष्ण लहर चलने की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में इस हफ्ते हीट वेव का अलर्ट, झुलसाने वाली गर्मी के बीच बारिश देगी राहत
बेसिर-पैर का मुकदमा, हाईकोर्ट ने 6402 याचिकाकर्ताओं पर लगाया जुर्माना
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी (प्राथमिक स्तर) परीक्षा-2011 से संबंधित सभी लंबित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। यही नहीं बेसिर-पैर का मुकदमा करने और हाईकोर्ट का कीमती समय बर्बाद करने के लिए 6402 याचिकाकर्ताओं पर 100-100 रुपये (कुल 6,40,200 रुपये) का जुर्माना भी लगाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बेसिर-पैर का मुकदमा, हाईकोर्ट ने 6402 याचिकाकर्ताओं पर लगाया जुर्माना
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्शन, कई शहरों में ताबड़तोड़ छापे
कभी यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार किए जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (अब स्वर्गीय) के बेटे और पूर्व विधायक सपा नेता विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्शन हुआ है। बैंकों का 700 करोड़ से ज्यादा रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक की कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुम्बई और दिल्ली के 11 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापा मारा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्शन, कई शहरों में ताबड़तोड़ छापे
आप इस अन्याय को..., राजा भैया-भानवी सिंह की बेटी ने सीएम धामी से एक अपील
यूपी के प्रभावशाली नेताओं में से एक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के नाम रजिस्ट्री जमीन को उत्तराखंड सरकार नैनीनाल में जब्त कर लिया था। अब इस मामले में राजा भैया और भानवी सिंह की बेटी राघवी कुमारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आप इस अन्याय को..., राजा भैया-भानवी सिंह की बेटी ने सीएम धामी से एक अपील
मेरठ में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी की हत्या, खून से लथपथ लाश मिली
मेरठ के परतापुर में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उद्यमी की लाश परतापुर में ही भूड़बराल रजवाहे में सोमवार सुबह के समय बरामद की गई। इसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मेरठ में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी की हत्या, खून से लथपथ लाश मिली
आईएसएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत की खंगाली कॉल डिटेल, मांगा चैट का ब्योरा
इन्वेस्ट यूपी के निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोलर संयत्र लगाने के लिए उद्योगपति से रिश्वत मांगने के मामले में विजिलेंस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में विजिलेंस ने निकांत जैन और उसके दो करीबियों की कॉल डिटेल खंगाली। पुलिस ने निकांत जैन की मोबाइल में डिलीट की गई चैट का ब्योरा मांगा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आईएसएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत की खंगाली कॉल डिटेल, मांगा चैट का ब्योरा
दद्दू प्रसाद को सपा में शामिल करवाएंगे अखिलेश, पीडीए फॉमूले को धार देने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं ने अभी से रणनीतिक चालें चलनी शुरू कर दी हैं। भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार ऐक्शन मोड में हैं। उधर, अखिलेश यादव भी अपने पीडीए फॉमूले को धार देने में जुटे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दद्दू प्रसाद को सपा में शामिल करवाएंगे अखिलेश, पीडीए फॉमूले को धार देने की कोशिश
टीसीएस मैनेजर सुसाइड केस: जेल में मां-बहन से गले लग खूब रोई निकिता शर्मा
टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा शनिवार को जेल पहुंची। वहां अपनी मां और बहन से गले लगकर फूट-फूटकर रोई। तीनों जिला जेल की महिला बैरक में हैं। वहीं, उसके पिता को बैरक 9-ए में रखा गया है। परिवार के चार सदस्य जेल में हैं। सबसे छोटी बहन रिश्तेदारी में है। वह अकेले परेशान हो रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: टीसीएस मैनेजर सुसाइड केस: जेल में मां-बहन से गले लग खूब रोई निकिता शर्मा