UP Weather: यूपी के इस हिस्से में बदल रहा मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कभी पारा 40 के पास पहुंच रहा है तो कभी बारिश के साथ ओले बरस पड़ रहे हैं। एक बार फिर पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है। इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम करवट ले रहा है। होली के अगले दिन कुछ हिस्सों में बारिश और ओले पड़े तो कुछ हिस्से गर्मी से परेशान रहे। इस बीच पूर्वी यूपी यानी पूर्वांचल में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है। इस इलाके में अगले कुछ दिनों में गरज चमक के साथ बूंदाबादी और हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने किसानों को बेहद सावधानी रखने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।
कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवां के मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखे जाने के आसार हैं। बुधवार को पश्चिम क्षेत्र में विकसित होने वाले पश्चिमी विक्षोभ और उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ राज्यों में बंगाल की खाड़ी से नमीं युक्त हवाओं के प्रवेश होने के संयुक्त प्रभाव के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है। पूर्वी यूपी में गोरखपुर से प्रयागराज तक के जिले आते हैं। भदोही जिले में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश का प्रभाव कुछ स्थानों पर और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का असर दर्ज किया जा सकता है। अनुकूल मौसम परिस्थिति अपने क्षेत्र में मिलने पर अच्छी बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
आने वाले दिनों में हवा पछुआ से पूर्व होने की संभावना है और कभी-कभी तेज गति में हवा दर्ज की जा सकती है। इन सभी गतिविधियों से तापमान नियंत्रित अवस्था में दर्ज होगा। जिससे दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है। रात के तापमान में थोड़ी अधिक वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए किसानों को 21 से 23 मार्च के बीच विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कटी हुई फसलों को यथास्थान ढंकने और छायेदार स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास करें। किसान इस दौरान खड़ी फसलों पर रासायनिक दवा का छिड़काव, उड़द, मूंग की बुवाई या अन्य जायद फसलों की बुवाई, सब्जियों की रोपाई तथा फसलों में सिंचाई का कार्य स्थगित रखें। सब्जियों की तुड़ाई भी परिपक्व अवस्था होने में सुनश्चिति करें तथा इन्हें बाजार भेजें।