60-Year-Old Laborer Dies After Bike Accident in Badgaon बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News60-Year-Old Laborer Dies After Bike Accident in Badgaon

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

Varanasi News - बड़ागांव में एक बाइक की टक्कर से 60 वर्षीय मजदूर हृदय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हृदय यादव शुक्रवार रात एक शादी में शामिल होकर घर लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

बड़ागांव, संवाद। बड़ागांव-कपसेठी मार्ग पर बौलिया गांव के समीप शुक्रवार रात करीब 9 बजे बाइक की टक्कर से 60 वर्षीय मजदूर हृदय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलााज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। बौलिया गांव निवासी हृदय यादव शुक्रवार रात अपने घर से सड़क पार कर गांव में ही एक शादी में शामिल होने गए थे। शादी से लौटते वक्त घर के पास पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी कपसेठी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हृदय यादव सड़क के दूसरी तरफ गड्ढे में जा गिरे। इधर बाइक सवार भी सड़क पर गिर पड़े। आवाज सुनकर लोग पहुंचे। इस बीच बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले। ग्रामीणों ने गड्ढे से बुजुर्ग को निकाला। जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शनिवार को उनकी मौत हो गई। उनको तीन पुत्र, दो पुत्रियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।