Thieves Target DMCH Toilets One Caught Stealing Expensive Faucets सर्जिकल से नल की टोटियां चुरा भाग रहा सफाईकर्मी गिरफ्तार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThieves Target DMCH Toilets One Caught Stealing Expensive Faucets

सर्जिकल से नल की टोटियां चुरा भाग रहा सफाईकर्मी गिरफ्तार

दरभंगा के डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग के शौचालयों में टोटियां चुरा रहे एक उचक्के को बीएमएसआईसीएल के कर्मियों ने रंगेहाथ पकड़ा। उसके पास से तीन टोटियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 15,000 रुपए है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
सर्जिकल से नल की टोटियां चुरा भाग रहा सफाईकर्मी गिरफ्तार

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बल्डिगिं के शौचालयों में लगीं नलों की कीमती टोटियां लगातार उचक्कों के निशाने पर हैं। शनिवार को टोटियां उड़ाकर फरार होने के दौरान एक उचक्के को बीएमएसआईसीएल के कर्मियों और सुरक्षा गार्ड ने रंगेहाथ हाथ दबोच लिया। दूसरा उचक्का मौका पाकर फरार हो गया। उचक्के के पास से तीन टोटियां बरामद की गईं। उचक्का डीएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर सफाई का काम कर रही एक एजेंसी का सफाई कर्मी दीपक बाड़ी निकला। उसे दबोचकर बीएमएसआईसीएल के कार्यालय लाया गया। पूछताछ करने के बाद उसे बेंता पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि एक टोटी की कीमत करीब पांच हजार रुपए हैं।

बता दें कि उचक्के पिछले कुछ दिनों के दौरान भवन के शौचालयों से दर्जनों टोटियां उड़ा चुके हैं। दो दिनों पहले भी एक उचक्का झोले में टोटियां रख वहां से फरार होने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ते पर वह झोला छोड़कर वहां से भाग निकला था। बताया जाता है कि टोटियां बेचने से उन्हें अच्छी- खासी राशि प्राप्त हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।