Vinayak Academy and Saraswati Vidya Mandir Students Excel in UP Board Exams विनायक एकेडमी की छात्राओं ने 10वीं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाई प्रतिभा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsVinayak Academy and Saraswati Vidya Mandir Students Excel in UP Board Exams

विनायक एकेडमी की छात्राओं ने 10वीं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाई प्रतिभा

Orai News - उरई में विनायक एकेडमी के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में अभिषेक राजपूत ने 91% अंक प्राप्त किए। वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर में आस्था सिंह और अंजलि राठौर ने 94.5%...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
विनायक एकेडमी की छात्राओं ने 10वीं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाई प्रतिभा

उरई, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विनायक एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक अभिषेक राजपूत (91%) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हिमांशी (90.66%) तथा तृतीय स्थान पर हरिओम यादव (90%) रहे। विद्यालय का हाई स्कूल स्तर पर परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसी क्रम में विद्यालय में इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक आयुष पाल एवं अनुज प्रताप ने प्राप्त किया दोनों का प्रतिशत 85.6% रहा। द्वितीय स्थान पर आकाश (85%) रहे। विद्यालय के मेधावी टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता व दीपक गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रधानाचार्य विवेक शुक्ला ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई की छात्राओं ने लहराया परचम

उरई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई की छात्राओं ने भी हाईस्कूल इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गुरुजनों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में छात्र आस्था सिंह और अंजलि राठौर ने 94.5 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता का शानदार प्रदर्शन किया। जबकि हाईस्कूल की छात्रा नमामि द्विवेदी ने 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और गुरुजनों का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई, शिवकरण यादव, राजकुमार यादव ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।