Fire Safety Week Preparations Intensify in Gumla Medical Institutions पड़ताल, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsFire Safety Week Preparations Intensify in Gumla Medical Institutions

पड़ताल

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश सदर अस्पताल फायर सेफ्टी मॉकड्रिल की तैयारियां तेज स्वास्थ्य विभाग के निर्देश सदर अस्पताल फायर सेफ्टी मॉकड्रिल की तैयारियां

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 27 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
पड़ताल

गुमला, प्रतिनिधि । स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले के चिकित्सा संस्थानों में फायर सेफ्टी वीक के तहत अग्नि सुरक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विभाग ने 21 से 26 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया था,लेकिन गुमला में इसे 28 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। सदर अस्पताल गुमला में फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इस दौरान आईसीयू,ऑपरेशन थिएटर,स्पेशल वार्ड सहित अन्य हिस्सों में अग्नि सुरक्षा उपायों का परीक्षण किया जाएगा। मॉकड्रिल में मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है,ताकि आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। फायर सेफ्टी विक के दौरान गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं से बचाव के उपायों,अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और आपातकालीन निकासी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. नवल कुमार ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के उद्देश्य से फायर सेफ्टी मॉकड्रिल कराई जा रही है। लोगों को जागरूक कर संभावित आपदाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना इसका मुख्य उद्देश्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।