Banaras Locomotive Works Breaks Record with 477 Locomotives in 2024-25 बरेका ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, बनाए 477 रेल इंजन , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Locomotive Works Breaks Record with 477 Locomotives in 2024-25

बरेका ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, बनाए 477 रेल इंजन

Varanasi News - वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाने ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 477 रेल इंजनों का निर्माण कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। इसमें 472 विद्युत और 5 डीजल इंजनों का उत्पादन शामिल है। जनवरी में 124 इलेक्ट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 1 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
बरेका ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, बनाए 477 रेल इंजन

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लोको निर्माण में बनारस रेल इंजन कारखाना ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर 477 रेल इंजनों का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह किसी भी वित्तीय वर्ष में बरेका द्वारा किया गया अब तक का सर्वाधिक लोको उत्पादन है। बरेका ने भारतीय रेलवे के लिए 472 विद्युत और 5 डीजल रेल इंजन घरेलू ग्राहकों के लिए निर्मित किए हैं। पिछले वर्ष 475 लोको (470 विद्युत और 5 डीजल) बनाए गए थे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनवरी में बरेका ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 124 इलेक्ट्रिक लोको बोगियों का निर्माण किया, जो कि पूर्व में बनाए गए 110 बोगियों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया मील का पत्थर बना। वहीं, मार्च में बरेका ने 61 विद्युत इंजनों का निर्माण कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया, जो किसी भी एक माह में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।

इनसेट

नए वित्तीय वर्ष में 500 विद्युत लोको का लक्ष्य

पीआरओ ने बताया कि बरेका की स्थापना से लेकर अब तक कुल 10687 इंजनों का निर्माण किया जा चुका है, जिसमें 2367 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शामिल हैं। उत्कृष्ट उत्पादन के लिए 5 बार सर्वश्रेष्ठ उत्पादन इकाई का सम्मान प्राप्त करने वाले बरेका ने दिसम्बर 2023 में 10000वें लोकोमोटिव का निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित करने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 विद्युत लोको निर्माण का लक्ष्य सौंपा है।

यह सफलता कर्मठ कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई चुनौतियों को स्वीकार करने की तत्परता का परिणाम है। नए वित्तीय वर्ष के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को भी सफलतापूर्वक हासिल करेंगे।

- नरेश पाल सिंह, महाप्रबंधक बरेका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।