यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत में मिला था गोल्ड मेडल
Varanasi News - वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू की छात्रा शक्ति दुबे ने यूपीएससी में टॉप किया है, जबकि प्रीति एसी ने 263वीं रैंक हासिल की है। शक्ति ने जैव रसायन विभाग से एमएससी की और 9.2 सीजीपीए अर्जित किया। दोनों...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को वर्ष 2018 में हुए बीएचयू के शताब्दी दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। जैव रसायन विभाग से एमएससी करने वाली शक्ति ने 9.2 से ज्यादा सीजीपीए अर्जित कर टॉप किया था। दूसरी तरफ, बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान से इसी वर्ष कृषि अर्थशास्त्र में एमएससी करने वाली छात्रा प्रीति एसी ने भी यूपीएससी में 263वीं रैंक हासिल किया है। जैव रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश सिंह अपनी छात्रा शक्ति दुबे के बारे में बताते हैं कि वह चारों सेमेस्टर में सबसे बेहतर अंक लाने वाली छात्रा थी। शुरू से उसने अपना लक्ष्य यूपीएससी को बना रखा था। शक्ति की बहन प्रगति भी उसी समय बायोटेक्नोलॉजी विभाग से एमएससी कर रही थीं। दोनों बहनें होनहार हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि विभाग के लिए यह गर्व का मौका है।
दूसरी तरफ, कृषि विज्ञान संस्थान के कृषि अर्थशास्त्र विभाग की पुराछात्रा प्रीति एसी के 263वीं रैंक लाने पर उनके शिक्षक प्रो. अमिताव रक्षित ने बताया कि मूलरूप से कर्नाटक की प्रीति को काशी से बेहद लगाव है। वह पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी खूब सक्रिय रहती थी। बीएचयू से एमएससी के बाद वह नई दिल्ली स्थित आईएआरआई से पीएचडी करने चली गईं। वहीं संघ लोकसेवा आयोग की तैयारी भी शुरू की।
बता दें कि वर्ष-2018 में बीएचयू के छात्रों के सौवें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री के तत्कालीन वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने दीक्षांत संबोधन दिया था। बीएचयू ने उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से नवाजा था। उसी समारोह में पं. राजन-साजन मिश्र को डीलिट् की उपाधि प्रदान की गई थी।
कुलपति ने दी शुभकामना
वाराणसी। यूपीएससी टॉप करने वाली बीएचयू की पुराछात्रा शक्ति दुबे और 263वीं रैंक पाने वाली प्रीति एसी को कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार ने बीएचयू परिवार की तरफ शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पुराछात्राओं की यह अद्वितीय उपलब्धि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, विशेष रूप से छात्राओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। उनके साथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शक्ति और प्रीति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।