Clash Over Motorcycle Removal in Sarnath 10 Injured in Land Dispute बाइक हटाने के विवाद में चटकीं लाठियां, दस घायल , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsClash Over Motorcycle Removal in Sarnath 10 Injured in Land Dispute

बाइक हटाने के विवाद में चटकीं लाठियां, दस घायल

Varanasi News - सारनाथ में नई बाजार पतेरवा में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से मारपीट हुई। इस झगड़े में 10 लोग घायल हुए हैं। जमीन विवाद को लेकर पहले से एक मुकदमा दर्ज था। एक पक्ष ने बाइक हटाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 16 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
बाइक हटाने के विवाद में चटकीं लाठियां, दस घायल

सारनाथ। नई बाजार पतेरवा में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार सुबह जमकर लाठी डंडे चले। 10 लोगों को चोटें आई हैं। सारनाथ पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन विवाद था। दोनों पक्ष के बीच आपसी विवाद में छह मार्च को भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। एक पक्ष के अखिलेश मौर्या ने बताया कि गली में बाइक खड़ी थी। सुनील मौर्या से उसे हटाने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं हटाया। विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट करने लगे। इसमें महेंद्र मौर्या, नेमचंद मौर्य, निशा मौर्या, सावित्री देवी, रीना मौर्या, एक डेढ़ साल का मासूम आदित्य घायल हो गया।

दूसरे पक्ष के संदीप कुमार मौर्या का कहना था कि गली में खड़ी बाइक अखिलेश मौर्या ने लात मारकर गिरा दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसमें ऊषा देवी, सुंदरी देवी, पुनवासी मौर्या घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।