बोले काशी- असर: भारद्वाजी टोला में बिछाई सीवर लाइन, नलकूप भी स्वीकृत
Varanasi News - वाराणसी के घसियारी टोला वार्ड में 50 से अधिक परिवारों को दूषित पेयजल की समस्या से राहत मिली है। जलकल विभाग ने नलकूप स्वीकृत किया और सीवर लाइन बिछाई। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद विभाग सक्रिय हुआ।...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता घसियारी टोला वार्ड के दीवानगंज और भारद्वाजी टोला में 50 से अधिक परिवारों को दूषित पेयजल की समस्या से निजात मिल गई है। नया नलकूप स्वीकृत होने से भरपूर पेयजल उपलब्ध होगा। जलकल विभाग ने भारद्वाजी टोला में खंडहर वाली गली के पास 35 मीटर सीवर लाइन बिछाई है, जिससे दूषित जलापूर्ति से लोगों को राहत मिली है। करीब तीन साल से क्षेत्र में यह समस्या थी, स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई।
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के ‘बोले काशी मंच पर 11 फरवरी को ‘घर आए मेहमान से पानी पूछने में होता है संकोच शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसके बाद जलकल विभाग सक्रिय हुआ और सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है। अभी एक हिस्से में काम पूरा हो गया है। दूसरे हिस्से में भी सीवर लाइन बिछाने के लिए सर्वे हुआ है। क्षेत्र में दो बार ट्यूबवेल के लिए खोदाई हुई थी लेकिन लगाया नहीं जा सका था। अब जलकल विभाग ने 39.68 लाख रुपये से नलकूप स्वीकृत किया है और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। स्थानीय निवासी जावेद हुसैन, अजय कुमार जायसवाल, दीपक कुमार ने कहा कि ‘बोले काशी में खबर प्रकाशित होने का प्रभाव हुआ है। लंबे समय से दूषित जलापूर्ति की समस्या अब हल हुई है। इस बारे में पार्षद बबलू शाह ने कहा कि ‘हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद जलकल विभाग ने सक्रियता दिखाई। विभाग ने कुछ हैडपंपों को भी रीबोर करने की सहमति दी है। जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।