जिला अस्पताल में भीषण गर्मी में बिना पंखे के काम करने पर मजबूर स्वास्थ्य कर्मी
Shamli News - जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा जल्द शूरू होने की उम्मीद है, क्योंकि जिला अस्पताल में प्राईवेट गायनोलोजिस्ट डा. मनरा मलिक से अनु

जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में मरीजों का सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भीषण गर्मी में बिना पंखे के मरीजों की खून जांच करने के लिए खून के सैंपल लेने पड़ रहे हैं। जिस पर अस्पताल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जहां रोजाना एक हजार से अधिक मरीज अपने स्वास्थ्य की जांच व विभिन्न रोगों के निवारण के लिए दवाई लेने पहुचते है वही पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने में जिला अस्पताल प्रशासन अनदेखी करता नजर आ रहा है। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए विभाग द्वारा एक पंखे की व्यवस्था नहीं की गई है। कर्मियों का कहना है कि पूरे जिला अस्पताल में मरीजों से लेकर चिकित्सकों के लिए पंखे व एसी की व्यवस्था की गई है, लेकिन पैथोलॉजी लैब के बार जहां रोजाना सैकड़ों मरीजों के खून के जांच सैंपल लिए जाते है। वहां एक पंखा तक नहीं लगा है जिस कारण मरीजों व कर्मियों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।