Sampurnanand Sanskrit University Announces Annual Exams from June 9 with Strict Monitoring संविवि की वार्षिक परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSampurnanand Sanskrit University Announces Annual Exams from June 9 with Strict Monitoring

संविवि की वार्षिक परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से

Varanasi News - वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा 9 जून से शुरू होगी। 25,000 से अधिक छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 May 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
संविवि की वार्षिक परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा नौ जून से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय की तरफ से शनिवार को कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ उड़ाका दल का भी गठन किया गया। देश के 350 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को हिदायतें जारी की गई हैं। परीक्षा के दौरान प्रबंधक का महाविद्यालय से परिसर में प्रवेश वर्जित होगा। साथ ही नकल की शिकायत आई तो केंद्राध्यक्ष पर मुकदमा कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि 9 से 18 जून तक प्रथम से उत्तर मध्यमा की वार्षिक परीक्षा के साथ आचार्य द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, शास्त्री चतुर्थ के साथ शास्त्री तृतीय सेमेस्टर बैक के छात्रों की परीक्षा होनी है।

25 हजार से ज्यादा छात्र देशभर से इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी केंद्राध्यक्षों को ऑडियो-वीडियो इनेबल सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी डीबीआर परीक्षा के दो महीने बाद तक सुरक्षित रखने होंगे। इसके साथ ही सभी से यह जानकारी भी मांगी गई है कि केंद्राध्यक्ष का कोई निजी संबंधी उनके केंद्र पर परीक्षा दे रहा है या नहीं। इसके अलावा महाविद्यालय के प्रबंधक के परीक्षा के दौरान परिसर में आने पर रोक लगाई गई है। प्रबंधकों का परीक्षा में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। नकल के मामलों पर भी विश्वविद्यालय ने इस बार कड़ी कार्रवाई के प्रावधान किए हैं। शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई। परीक्षा नियंत्रक का देखरेख में 10 कर्मचारियों की यहां ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही मुख्य परिसर की परीक्षा के लिए उड़ाका दल का गठन भी कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा केंद्र वाले सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अफसरों को पत्र लिखकर भी परीक्षा में सहयोग की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।