कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा, जिन्होंने हनी सिंह के एलबम में 'दिदिया के देवरा...' गाकर मचा दी धूम
- यो यो हनी सिंह एल्बम 'ग्लोरी' के नए गाने 'मैनिएक' ने धूम मचा दी है। यह गाना खूब वायरल रहा हो रहा है। इसी के साथ वायरल और मशहूर हो गई हैं यूपी के गोरखपुर की भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा। रागिनी विश्वकर्मा ने हनी सिंह के साथ 'दिदिया के देवरा...' गाकर धूम मचा दी है।

Ragini Vishwakarma: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने लंबे समय तक म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद जोरदार वापसी की है। उनके गाने एक बार फिर लगातार रीलीज और मशहूर हो रहे हैं। इसी बीच उनके एल्बम 'ग्लोरी' के नए गाने 'मैनिएक' ने धूम मचा दी है। ये गाना खूब वायरल रहा हो रहा है और इसी के साथ वायरल और मशहूर हो गई हैं यूपी के गोरखपुर की भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा। रागिनी विश्वकर्मा ने हनी सिंह के साथ 'दिदिया के देवरा...' गाकर धूम मचा दी है।
गोरखपुर के चौरी चौरा के तरकुलवा क्षेत्र में एक बेहद गरीब परिवार की रागिनी विश्वकर्मा रातोंरात स्टार बन गई हैं। इस गाने में हनी सिंह और बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री ईशा गुप्ता की जोड़ी नज़र आ रही है लेकिन इसे लेकर रागिनी की खूब चर्चा हो रही है। 'मैनिएक' गाने में भोजपुरी में गाकर रागिनी ने महिला स्वर दिया है। बताया जा रहा है कि हनी सिंह के गाने में भोजपुरी मिक्स किए जाने का यह पहला मौका है। हालांकि पहली बार में ही यह प्रयोग काफी हिट हो गया है। गाने की लाइन 'दिदिया के देवरा...' फैन्स के बीच खूब सुनी और गाई जा रही है। रागिनी को खूब तारीफ मिल रही है। यह गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। कुछ ही समय में इसे लाखों व्यूज मिल गए थे और यह सिलसिला लगातार जारी है।
अश्लील बताकर ट्रोलिंग भी
'मैनिएक' के वायरल होने के साथ ही कुछ लोग गाने को अश्लील बताते हुए ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि सच है कि इस गाने ने गोरखपुर के छोटे से घर से निकलकर मायानगरी पहुंची रागिनी विश्वकर्मा की जिंदगी बदल दी है।
कभी सड़कों पर तबला बजाकर गाती थीं रागिनी
रागिनी विश्वकर्मा कभी हनी सिंह जैसे बड़े सिंगर के साथ गाना गाएंगी और इस तरह छा जाएंगी यह किसी ने नहीं सोचा था। शायद खुद रागिनी ने भी ऐसी सफलता की कल्पना नहीं की थी। रागिनी गोरखपुर चौरी चौरा के तरकुलहा क्षेत्र की रहने वाली हैं। बताते हैं कि वह कभी सड़कों पर, मेलों में तबला और हारमोनियम बजाकर गाने गाती थीं। कुछ स्थानीय यूट्यूब चैनल्स पर उनके गाए गाने और इंटरव्यू के वीडियो मौजूद हैं। रागिनी की ये कामयाबी उनके लिए ही नहीं उन्हें जानने वाले लोगों के लिए किसी सपने के सच हो जाने जैसा है।