विधायक अतुल प्रधान का ट्रेन के एसी फर्स्ट में चोरी हो गया बैग, विधानसभा में बोले-बहुत संवेदनशील विषय…
बहुत संवेदनशील विषय…अतुल प्रधान का ट्रेन में चोरी हुआ बैग तो विधानसभा में उठाई बात; स्पीकर ने दी ये सलाह

MLA Atul Pradhan News: यूपी के मेरठ जिले की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का बैग ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में उनके कूपे से चोरी हो गया। अतुल प्रधान ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही सोमवार को उन्होंने यह मामला विधानसभा में भी उठा दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें सलाह दी कि इसकी रिपोर्ट लिखानी चाहिए। विधायक अतुल प्रधान ने जवाब में कहा कि रिपेार्ट लिखा दी है लेकिन सदन चल रहा है...आप कह दीजिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने फिर कहा कि चोरी की रिपोर्ट आप लिखाएं हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
प्रश्नकाल खत्म होने के बाद अतुल प्रधान अपनी जगह पर खड़े हुए और उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात शुरू की कि, 'मैं लखनऊ मेल से सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आ रहा था। लखनऊ मेल अति वीआईपी ट्रेन है। उसके एच वन कोच के ए-4 में मैं यात्रा कर रहा था, मेरा बैग था मान्यवर उसमें और बहुत संवदेनशील विषय है कि अगर...।' इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'संवदेनशील चीज थी बैग में?' तब अतुल प्रधान ने कहा, 'नहीं-नहीं...बैग चोरी हो गया।' इस पर स्पीकर ने फिर कहा कि बैग चोरी हो गया तो रिपोर्ट लिखानी चाहिए। अतुल प्रधान ने कहा कि रिपोर्ट लिखा दी है लेकिन सदन चल रहा है।
तब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप चोरी की रिपोर्ट लिखाएंगे और उस पर सदन में चर्चा करेंगे तब तो हो चुका काम। इस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इस पर विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह संवेदनशील विषय है। मान लीजिए घुसकर चाकू मार दे किसी को? इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने फिर पूछा- 'आपने रिपोर्ट लिखवाई ना?' अतुल प्रधान ने कहा-'जी मैंने रिपोर्ट लिखवा दी है। आप के माध्यम से मान्यवर इसमें कह दिया जाए...।' तब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसमें पुलिस कार्रवाई करेगी न कि विधानसभा।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक अतुल प्रधान से यह भी पूछा कि रिपोर्ट में लिखवाया है न कि बैग में क्या-क्या था? इस पर विधायक अतुल प्रधान ने फिर कहा कि बैग में सिर्फ कागज और कपड़े ही थे लेकिन मैं ये कह रहा है कि केबिन के अंदर इस तरह की घटना गंभीर मामला है।
'एक्स' पर भी दी है घटना की जानकारी
विधायक अतुल प्रधान ने ट्रेन में अपना बैग चोरी होने की घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर भी दी है। उन्होंने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की कॉपी साझा करते हुए लिखा है- 'भारतीय रेलवे की व्यवस्था सबसे अधिक लचर हैं ! पहले तो ट्रैन 2/3 घंटे लेट चल रही है और ऊपर से सुरक्षा व्यवस्था तो शून्य है, लखनऊ मेल जैसी ट्रैन के एसी 1 जैसी बोगी से भी बैग चोरी हो गया ! आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं की रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियो में कितनी चोरियाँ प्रतिदिन हो रही होंगी ! इस समय पर ना गाड़ी समय से चल रही है और ना कोई सुरक्षा है!'