gunman danced vigorously with the dancer in mundan arrested as soon as the video went viral मुंडन में डांसर संग तमंचाधारी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gunman danced vigorously with the dancer in mundan arrested as soon as the video went viral

मुंडन में डांसर संग तमंचाधारी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

  • मुंडन संस्कार के दौरान मंच पर डांसरों के साथ युवक का तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग की आशंका में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान टीम, महाराजगंजMon, 3 March 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
मुंडन में डांसर संग तमंचाधारी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

Gunman Dance: यूपी के महाराजगंज में एक मुंडन संस्कार के दौरान मंच पर डांसरों के साथ युवक का तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग की आशंका में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपित युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

भगवानपुर गांव में एक व्यक्ति के घर आयोजित मुंडन संस्कार में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई थी। इस दौरान नर्तकियां मंच पर फरमाइशी गीतों पर नृत्य कर रही थीं। माहौल गर्म होते ही एक युवक नर्तकियों के नृत्य पर मुग्ध होकर स्टेज पर चढ़ गया। न केवल उसने नर्तकियों के साथ ठुमके लगाए, बल्कि हाथ में तमंचा लहराते हुए डांस करने लगा। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

ये भी पढ़ें:इन चयनित शिक्षकों को तैनाती देना ही भूल गए अफसर, 2 महीने पहले लिया था स्‍कूल का

रविवार को वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इससे पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। आरोपित को चिह्नित कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी। कुछ लोगों ने इसे कानून-व्यवस्था के लिए खतरा करार दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:मेडिकल की 21 फर्जी डिग्रियां और 9 विश्‍वविद्यालय, डॉक्‍टर की गिरफ्तारी से खुलासा

क्‍या बोली पुलिस

सिन्‍दुरिया थाने के एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि युवक की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शांति भंग की आशंका में विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय चालान किया जाएगा। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसे कृत्यों से न केवल माहौल खराब होता है, बल्कि यह अपराध की श्रेणी में आता है। लोगों से अपील की कि अगर वे किसी भी अवैध गतिविधि को देखें तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।