ya devi sarvabhuteshu cm yogi posted a video of photos with his mother on mother s day congratulated everybody mothers या देवी सर्वभूतेषु...मदर्स डे पर CM योगी ने पोस्ट किया मॉं के साथ तस्वीरों का वीडियो; यूं दी बधाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsya devi sarvabhuteshu cm yogi posted a video of photos with his mother on mother s day congratulated everybody mothers

या देवी सर्वभूतेषु...मदर्स डे पर CM योगी ने पोस्ट किया मॉं के साथ तस्वीरों का वीडियो; यूं दी बधाई

अलग-अलग अवसरों पर ली गईं CM योगी और उनकी माताजी सावित्री देवी अगली तस्वीरों पर कोटेशन में मॉं को संस्कारों की प्रथम शिल्पकार और हमारी जीवनदायिनी बताते हुए मॉं के आशीष को सुरक्षा कवच और मॉं के सानिध्य को सर्वोत्तम वरदान बताया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
या देवी सर्वभूतेषु...मदर्स डे पर CM योगी ने पोस्ट किया मॉं के साथ तस्वीरों का वीडियो; यूं दी बधाई

CM Yogi on Mother's Day: आज मदर्स डे है। इस मौके पर देश और दुनिया भर में बेटे-बेटियां अपनी मॉं को प्यार भरे संदेश दे रहे हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभी मातृ दिवस की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी माताजी के साथ खुद की तस्वीरों का एक वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो के जरिए उन्होंने मातृ दिवस के अवसर पर सभी मातृ शक्ति का वंदन-अभिनंदन किया। मॉं के साथ सीएम योगी की पहली तस्वीर पर लिखा है- ‘मॉं परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु।’

अलग-अलग अवसरों पर ली गईं सीएम योगी और उनकी माताजी सावित्री देवी अगली तस्वीरों पर कोटेशन में मॉं को संस्कारों की प्रथम शिल्पकार और हमारी जीवनदायिनी बताते हुए मॉं के आशीष को सुरक्षा कवच और मॉं के सानिध्य को सर्वोत्तम वरदान बताया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा-‘या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।। मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु माँ, संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। माँ हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती है। समस्त मातृशक्ति का वंदन-अभिनंदन!’

ये भी पढ़ें:…अब मालिकाना हक, CM योगी की प्राथमिकता वाले वनटांगियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गाँव में हुआ था। इनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट का 20 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। सीएम योगी की माताजी का नाम सावित्री देवी है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ और संभल में भूमि रिकॉर्ड गायब होने को लेकर सीएम योगी सख्त, दिया ये आदेश

सीएम योगी अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों और एक बड़े भाई के बाद पांचवें थे। इनसे और दो छोटे भाई हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में सीएम योगी की माताजी को तबीयत खराब होने के बाद देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब मॉं से मिलने सीएम योगी ने देहरादून पहुंचे थे।