Yogi cabinet approves extension of Ganga Expressway gift of another route from NCR to Bihar via Varanasi Mirzapur prayag योगी कैबिनेट की गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को मंजूरी, NCR से बिहार को मिल जाएगा एक और रूट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cabinet approves extension of Ganga Expressway gift of another route from NCR to Bihar via Varanasi Mirzapur prayag

योगी कैबिनेट की गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को मंजूरी, NCR से बिहार को मिल जाएगा एक और रूट

महाकुंभ में आयोजित यूपी की योगी कैबिनेट ने गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को मंजूरी दे दी है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे अब मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी और चंदौली से होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इससे पश्चिमी यूपी और NCR से बिहार के लिए नया रूट भी मिल जाएगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
योगी कैबिनेट की गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को मंजूरी, NCR से बिहार को मिल जाएगा एक और रूट

महाकुंभ में आयोजित यूपी की योगी कैबिनेट ने गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन को मंजूरी दे दी है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे अब मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी और चंदौली से होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इसके बनने से पश्चिमी यूपी और एनसीआर से बिहार के लिए नया रूट भी मिल जाएगा। गाजीपुर का बड़ा इलाका बिहार से जुड़ा है। गंगा एक्सप्रेसवे को मंजूरी भी 2019 के कुंभ में आयोजित योगी कैबिनेट की बैठक में मिली थी। लखनऊ के पांच जिलों को मिलाकर बन रहे स्टेट कैपिटल रिजन (SCR) की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन का प्रस्ताव योगी कैबिनेट में रखा गया था। इसी को आज स्वीकृति मिल गई है।

प्रस्ताव के तहत गंगा एक्सप्रेस वे एक्सटेंशन प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर तक बनेगा। गाजीपुर में ही लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी आया है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेसवे गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी से चंदौली के रास्ते सोनभद्र को जोड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, बरसीं सौगातें
ये भी पढ़ें:कुंभ में कैबिनेट की बैठक पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले-कुंभ राजनीति की जगह नहीं

इसके साथ ही वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा भी हुई। चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा के लिए भी कार्य होंगे।प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। प्रयागराज से मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी के लिए सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के बीच फोर लेन ब्रिज को भी मंजूरी मिली है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रयागराज के सर्वागींण विकास के लिये कटिबद्ध है। इसके तहत आज एससीआर की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है, जबकि गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग को प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा। बैठक में वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी है। चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने के लिये गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज नगर निगम, वाराणसी नगर निगम व आगरा नगर निगम के लिये म्युनिसिपल बांड जारी करने और अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग इंहेन्समेंट के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी दी गयी है।