मंदिर परिसर में युवक के सिर में गोली मारकर दी हत्या, आरोपी बोला-मां के खून का बदला ले लिया
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जड़ौदा में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव में स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में पड़ा मिला।

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जड़ौदा में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव में स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मां के खून का बदला लिया है। मृतक ने चार साल पूर्व आरोपी की मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव जड़ौदा निवासी शंभू का 22 वर्षीय बेटा राहुल खेतीबाड़ी काम करता था। गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे उसका शव गांव में स्थित संत रविदास मंदिर के परिसर पड़ा मिला है। सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। शव के ऊपर बिना नंबर प्लेट की बाइक भी पलटी पड़ी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों ने गांव के ही युवक मनीष पर हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपनी मां के खून का बदला लिया है। मृतक राहुल ने वर्ष 2021 में उसकी मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है।
वर्ष 2021 में हुई थी महिला की हत्या
गांव जड़ौदा में वर्ष 2021 में आरोपी मनीष की मां मुनेश देवी की हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप राहुल पर लगा था। अभी कुछ माह पूर्व ही वह जमानत पर छूटकर आया था। पुलिस मामले की जांच में लगी है। राहुल की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वर्ष 2021 से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है।