Young women in Orai and Khiri body of innocent girl thrown after murder in Kanpur all three are suspected of rape दरिदों के निशाने पर बेटियां, उरई और खीरी में युवतियां, कानपुर में बच्ची की हत्याकर फेंका शव, तीनों से रेप की भी आशंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Young women in Orai and Khiri body of innocent girl thrown after murder in Kanpur all three are suspected of rape

दरिदों के निशाने पर बेटियां, उरई और खीरी में युवतियां, कानपुर में बच्ची की हत्याकर फेंका शव, तीनों से रेप की भी आशंका

यूपी में बदमाशों को किसी का खौफ नहीं है। दरिदों के निशाने पर बेटियां हैं। उरई और खीरी की युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिया गया। वहीं कानपुर में युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
दरिदों के निशाने पर बेटियां, उरई और खीरी में युवतियां, कानपुर में बच्ची की हत्याकर फेंका शव, तीनों से रेप की भी आशंका

यूपी में पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरिदों के निशाने पर बेटियां हैं। उरई और खीरी की युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिया गया। वहीं कानपुर में युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर तीनों जिलों की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है।

उरई में परीक्षा देने के बाद बुधवार को घर नहीं पहुंची बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। गले पर चोट के निशान होने के साथ ही कान भी फटे थे। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जताई है।

परीक्षा देने निकली बीए की छात्रा की झाड़ियों में मिली लाश

उरई के एक गांव की छात्रा दो साल से एट क्षेत्र के एक गांव में फूफा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह परीक्षा देने गई थी। शाम 5:45 बजे किसी के मोबाइल से फुफेरे भाई को फोन कर कहा था कि वह समोसे लेकर आ रही है। हालांकि वह घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने देर रात एट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तो झाड़ियों में शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। साथ ही परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शव की शिनाख्त की। छात्रा के अस्तव्यस्त कपड़े देखकर हत्या से पहले दुष्कर्म का भी शक जाहिर किया है। सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:प्रिसिंपल की घिनौनी हरकत, अश्लील वीडियो दिखाकर छात्राओं के साथ की छेड़छाड़
ये भी पढ़ें:पुलिस में नहीं हो पाया भर्ती तो बन गया फर्जी इंस्पेक्टर, ऐसे खुली पोल

कानपुर में लापता बच्ची की हत्या कर फेंका शव

कानपुर के महाराजपुर में तीन दिन से लापता 12 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह खेत में लाश मिलते ही सनसनी फैल गई। बच्ची के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर भी मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई।

सोमवार शाम को आठवीं की छात्रा बकरी चराने के दौरान लापता हो गई। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तलाश में जुटी थी। गुरुवार सुबह गांव के बाहर ईंट-भट्ठे के पास खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला। उसके चेहरे पर गहरी चोटें व खरोंच के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया। पुलिस ने पहले अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज किया था, अब उसे हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या कर शव फेंका गया है। पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, खुद भी की आत्मदाह की कोशिश
ये भी पढ़ें:खजाने का लालच देकर लाखों की ठगी, फिर मौलवी के मर्डर का रचा ड्रामा

खीरी से लापता युवती की देहरादून में हत्या

खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव से चार दिन पहले लापता हुई 18 वर्षीया युवती का शव बुधवार रात देहरादून में बरामद हुआ। युवती का शव उसे साथ ले जाने वाले समुदाय विशेष के युवक के करीबियों की निशानदेही पर बरामद हुआ। युवती के परिजनों का आरोप है कि धर्मांतरण से इनकार करने पर युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। दो समुदायों का मामला होने के कारण गांव में कई थानों का फोर्स तैनात है। एएसपी गांव में कैंप कर रहे हैं। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने किशोरी का बिसरा सैंपल सुरक्षित रखा है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

26 जनवरी को युवती को गांव का ही युवक बहलाकर साथ ले गया था और पुलिस उसकी तलाश में थी। इस दौरान पता चला कि युवक और उसके रिश्तेदार देहरादून में हैं। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और करीबियों से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर युवती का शव बुधवार रात को बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि युवती को धर्मांतरण के इरादे से ले जाया गया और वहां उसकी गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। मामला दो अलग-अलग समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है। गांव में कई थानों का फोर्स तैनात है।