Board Exam Results Physics and English Lower Student Rankings in Uttarakhand भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी ने बिगाड़ दिया अंकगणित, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsBoard Exam Results Physics and English Lower Student Rankings in Uttarakhand

भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी ने बिगाड़ दिया अंकगणित

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी के कम अंकों के कारण कई छात्र मैरिट सूची में शामिल नहीं हो सके। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में गणित और हिंदी ने छात्रों को अच्छे अंक दिलाए, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 20 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी ने बिगाड़ दिया अंकगणित

बोर्ड परीक्षा परिणाम में भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों ने परिणाम का अंकगणित विगाड़ दिया। इंटरमीडिएट में कई छात्र-छात्राएं इन विषयों में कम अंक आने से मैरिट लिस्ट में आने से चूक भी गए। वहीं, हाईस्कूल में भी अंग्रेजी ने काफी छात्रों को पीछे किया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, लेकिन कई छात्रों को कुछ विषयों में कम अंक आने से मैरिट से चूकना पड़ा तो इन कम अंकों ने छात्रों को मैरिट में पीछे भी धकेला। हाईस्कूल में जिले से मैरिट में शामिल हुए छात्रों के बीच मात्र 17 अंकों का फासला रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में भी महज 19 अंकों का ही फासला था। इनके पीछे कई छात्र दो-चार नंबरों से मैरिट लिस्ट में शामिल होने से चूक गए। छात्रों के लिए निराशा की बात यह रही कि शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी मेरिट में नीचे फिसल गए। इंटर में कई छात्र भौतिक आसैर अंग्रेजी विषय में 70 से 80 नंबर पर अटक गए। इन कम नंबरों ने छात्रों की मैरिट की राह कठिन कर दी। वहीं, हाईस्कूल में भी अंग्रेजी में 75-80 अंक आने से छात्र मैरिट में शामिल नहीं हो सके।

गणित में जमकर बरसे अंक

इंटरमीडिएट में गणित ने छात्रों पर जमकर नंबर बरसाए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में मैरिट में आए कई छात्रों को गणित में सौ में से सौ नंबर मिले हैं। इंटर छात्रों को भी गणित ने अंकपत्र सुधारने में मदद की। गणित विषय में अच्छे अंक आने से कई छात्र मैरिट में शामिल भी हो सके। वहीं, हिंदी में भी अच्छे अंक मिलने से बच्चों को मैरिट में अच्छा स्थान प्राप्त हुआ। रसायन विज्ञान जैसे विषयों में अंक लाने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

विज्ञान और हिंदी में जमकर अंक मिले

हाईस्कूल में विज्ञान और हिंदी जैसे विषयों में भी बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। इन विषयों में अच्छे अंक आने से उनके कुल अंकों के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हुई है। कई छात्रों को मैरिट में जगह बनाने के लिए भी इन विषयों ने मदद की। वहीं, सामाजिक विज्ञान में अंकों का ग्राफ औसत रहा। संस्कृत में भी अच्छे अंक पाने के लिए छात्रों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।