Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHunger Strike in Dhanyari Village Ends After Written Agreement for Road Construction and Water Supply Repairs
लिखित समझौते के बाद अनशन समाप्त
धन्यारी गांव में मांगों को लेकर हुआ अनशन शनिवार को लिखित समझौते के बाद समाप्त हो गया। ग्रामीणों को सड़क निर्माण और पेयजल योजना की मरम्मत का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार राज,...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 12 April 2025 06:11 PM
धन्यारी गांव में मांगों को लेकर हुआ अनशन शनिवार को लिखित समझौते के बाद समाप्त हो गया है। ग्रामीणों को सड़क निर्माण के लिए कार्रवाई करने, क्षतिग्रस्त ग्रेविटी पेयजल योजना की मरम्मत का कार्य शुरू करने, बिलों के सुधार के लिए शिविर लगाने आदि का आश्वासन दिया गया। यहां एसडीएम सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, एसओ अवनीश कुमार, दीपक किरौला, लोनिवि कनिष्ठ अभियंता कमल काण्डपाल, जल संस्थान ईई सुरेश ठाकुर, प्रकाश सिंह अधिकारी, ललित सिंह, पान सिंह, जगदीश सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।