Panic in Almora as Three Leopards Spotted Together in Rani Dhara तीन गुलदार एक साथ दिखने पर वन विभाग ने की गश्त, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPanic in Almora as Three Leopards Spotted Together in Rani Dhara

तीन गुलदार एक साथ दिखने पर वन विभाग ने की गश्त

अल्मोड़ा के रानीधारा में एक साथ तीन गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। सीसीटीवी में गुलदारों की तस्वीरें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 27 April 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on
तीन गुलदार एक साथ दिखने पर वन विभाग ने की गश्त

अल्मोड़ा। रानीधारा में एक साथ तीन गुलदार दिखने से दहशत व्याप्त है। लोगों की शिकायत पर वन विभाग ने भी क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को ऐहतियात बरतने की भी सलाह दी है। नगर के रानीधारा में एक साथ तीन गुलदार सीसीटीवी में कैद हुए हैं। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। एक साथ तीन गुलदार दिखने पर लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। गुलदारों की चहलकदमी की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई। अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा ने बताया कि टीम की ओर से लगातार गश्त की जा रही है। गुलदारों के रूट का पता लगाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर ट्रैप कैमरे भी लगाए जाएंगे। यहां गश्त करने वालों में सत्येंद्र नेगी, विवेक तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।