दन्या पुलिस ने वारंटी भाई-बहन को दबोचा
पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के अभियान के तहत राकेश कुमार और उसकी बहन पूनम को गिरफ्तार किया। दोनों बेलक, कफलनी दन्या के निवासी हैं और लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके चलते उनके...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 28 May 2025 04:37 PM

पुलिस का फरार वारंटियों की धरपकड़ का अभियान जारी है। इसके तहत एसओ जसविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने फरार चल रहे वारंटी राकेश कुमार और उसकी बहन पूनम निवासी बेलक, कफलनी दन्या की गिरफ्तारी को दबिश दी। दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ ने बताया कि दोनों आरोपी एक मामले में लंबे से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। इसके चलते दोनों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।