Road Reconstruction in Almora Traffic Disruption Until June 30 एनटीडी से बियरशिवा सड़क तीस जून तक बंद, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRoad Reconstruction in Almora Traffic Disruption Until June 30

एनटीडी से बियरशिवा सड़क तीस जून तक बंद

अल्मोड़ा में एनटीडी मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान होते हुए बियरशिवा स्कूल तक जाने वाली सड़क का पुननिर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण 30 जून तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
एनटीडी से बियरशिवा सड़क तीस जून तक बंद

अल्मोड़ा, संवाददाता। एनटीडी मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान होते हुए बियरशिवा स्कूल तक जाने वाली सड़क पर पुननिर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कारण सड़क पर तीस जून तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। एनटीडी मुख्य मार्ग से कब्रिस्तान होते हुए बियरशिवा स्कूल तक जाने वाली सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब सड़क पर पुननिर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे लोगों को सड़क की बदहाली से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, सड़क पर पुननिर्माण कार्य चलने से अब वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसको लेकर नगर आयुक्त दिवेश शाशनी की ओर से आदेश जारी किया गया है।

आदेश जारी कर उन्होंने बताया कि सड़क पर तीस जून तक दोपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अतिवाश्यक होने पर सड़क पर वाहनों का प्रवेश कराने से पूर्व नगर निमग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाने और वाहनों के उपयोग के लिए योग्य ना होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।