पूर्णिया: डॉक्टर को मोबाइल हैक कर परिचितों से की पैसे की मांग
गढ़बनैली, एक संवाददाता। शनिवार को साइबर अपराधियों ने चर्चित चिकित्सक डॉ. बी. पी.

गढ़बनैली, एक संवाददाता। शनिवार को साइबर अपराधियों ने चर्चित चिकित्सक डॉ. बी. पी. साह के निजी मोबाइल नम्बर को हैक कर उनके व्हाट्सअप से कई नजदीकियों को मैसेज भेजा गया। जिसमें सभी से पैसे की मांग की गई। इस मामले को लेकर वे अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष बमबम साह के साथ कसबा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी से आवेदन पर विधिसम्वत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। घटना की जानकारी देते हुए डॉ. बी. पी. साह ने बताया कि शनिवार को जब वे पूर्णिया स्थित अपने क्लीनिक में रोगी को देखने में व्यस्त थे तो एकाएक मोबाइल नंबर 9540261285 से कॉल आया और कहा गया कि ब्लू ड्रॉयड कुरियर से बोल रहा हूं।
आपका जरूरी दस्तावेज आया है,*21*8354989083# पर फोन कर लीजिए ताकि दस्तावेज आप तक पहुंच सके। उनके कहने पर मैने नंबर पर कॉल किया था। उसके बाद परिचितों द्वारा मेरे व्हाट्सअप से पैसे की मांग करने का मैसेज आने की सूचना मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।