कटिहार : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर आम सभा
सेमापुर । कटिहार संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा

सेमापुर । कटिहार संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरदार ज्ञानपाल सिंह ने किया। इस बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में राजेश गुरुनानी, जसवंत सिंह, गुरिन्दरपाल सिंह, ज्ञानपाल सिंह, दलजीत सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया। वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं ज्ञानपाल सिंह ने बताया कि चुनाव कमेटी के लिए वार्ड 1 से रविंद्रपाल सिंह और वार्ड 2 से वीरेंद्र सिंह व वार्ड 3 से जगजीत सिंह को बनाया गया है।
और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 22 जून को होगा। इस मौके पर सरदार कामेश्वर सिंह, सरदार प्रदीप सिंह, अमरिंदर सिंह संजू, सरदार हरजीत सिंह,परमजीत सिंह, सरदार प्रीतम सिंह,सरदार माया सिंग,तेग सिंह, कुलवंत सिंह सहित अन्य लोगों मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।