द्वाराहाट में स्याल्दे बिखोती मेले का हुआ रंगारंग आगाज
स्याल्दे बिखोती मेले का आगाज रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। मेले का उद्घाटन विधायक मदन सिंह बिष्ट और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को स्याल्दे बिखोती मेले का आगाज हुआ। सांस्कृतिक टीमों और स्कूलों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। काफी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचे। रविवार को पाली पछांऊ के ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे बिखोती मेले का गुप्त सरस्वती, सुरभि व नंदिनी की त्रिवेणी स्थित विभांडेश्वर धाम में शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य पुजारी गोपाल दत्त पुजारी, विधायक मदन सिंह बिष्ट, विखोती मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र पुजारी ने किया। पहले दिन मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राइंका बटुलिया, आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत, राप्रावि विभांडेश्वर, राजकीय जूनियर हाईस्कूल विभांडेश्वर व सिमलगांव व बेढूली ग्राम पंचायत के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने 10 लाख मेले समिति को देने व मेले के प्रत्येक नगाड़े व निशानों वालों को 5100 रुपये देने की घोषणा की। वक्ताओं ने युवाओं से लोक संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया। यहां ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, नपं अध्यक्ष संगीता आर्या, हेम मठपाल, निरंजन साह, गिरीश चौधरी, नारायण रावत आदि रहे।
रात में हुआ झोड़ा गायन
द्वाराहाट। देर रात बिखौती मेले में आल, नौज्यूला व गरख धड़े के मेलार्थियों ने ढोल नगाड़े निशानों व वाद्य यंत्रों के साथ अपने-अपने नियत डेरों में पहुंचकर झोड़ा गायन किया। आज यानी सोमवार सुबह नंदिनी सुरभि व सरस्वती नदी के संगम स्थल पर स्नान कर मंदिर में पूजा की जाएगी। सोमवार को बट पूजा मेला लगेगा।
कविताओं का हुआ गायन
स्याल्दे बिखोती मेले बालप्रहरी व सृजन संस्था की ओर से कवि सम्मेलन हुआ। इसमें ‘यंत्र में तब्दील होते जा रहे इस दौर में, आदमी मुमकिन यहां कुछ लोग तो होंगे जरूर, ‘ए मानव संभल जा तू, क्यों आफत मोल लेता है आदि कविताएं गाई गई। यहां उदय किरौला, केपीएस अधिकारी, डॉ. डीपी चौधरी, डॉ. रामसिंह राणा, पारितोष पांडे, रमेश पंत, सीमा भाकुनी, ममता जोशी, शंकर तिवारी, भवानी राम, विनीता पांडेय, नवल अधिकारी, भावनादीपा तिवारी, प्रमोद काण्डपाल, भावना मेहरा, गिरीश मठपाल, लोकेश जोशी, प्रकाश जोशी, नरेंद्र गुंजन, दिनेश रावत, मनोज पांडेय, जेपी तिवारी, नंदलाल आर्य, कार्तिक हर्बोंला, हिमानी हर्बोला, लविन पांडेय, अनिल चौधरी, प्रमोद कांडपाल, युगल मठपाल, डीडी मिश्रा, विपिन मठपाल, गीता चौधरी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।