Be careful about Uttarakhand weather rain and snowfall forecast for next 2 days उत्तराखंड में मौसम पर रहे सावधान, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Be careful about Uttarakhand weather rain and snowfall forecast for next 2 days

उत्तराखंड में मौसम पर रहे सावधान, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान

  • उसमें नई बर्फ गिरने के बाद फिसलन बढ़ गई। यहां कल से लगातार बर्फबारी हो रही थी, ऐसे में एवलांच बनने के लिए माकूल हालात पैदा हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी बर्फबारी जारी है, जो शनिवार सुबह तक रहेगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 1 March 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में मौसम पर रहे सावधान, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान पर बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

हालांकि शाम तक मौसम खुलने लगेगा। दो मार्च को मौसम शुष्क रहेगा। तीन मार्च को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। चार मार्च को हल्की बारिश हो सकती है।उत्तराखंड में ताजा भारी बर्फबारी ने एवलांच (हिमस्खलन) का खतरा और भी बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग ने चमोली, पिथौरागढ़ के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार सुबह तक तीन हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहेगी और इससे हिमस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। अब बर्फबारी हुई है, लेकिन निचली सतह पर बर्फ सख्त नहीं थी और वह बढ़ते तापमान की वजह से पिघल रही थी,।

उसमें नई बर्फ गिरने के बाद फिसलन बढ़ गई। यहां कल से लगातार बर्फबारी हो रही थी, ऐसे में एवलांच बनने के लिए माकूल हालात पैदा हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अभी भी बर्फबारी जारी है, जो शनिवार सुबह तक रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।