Flag Rally in Gairsain Celebrating National Unity and Condemning Terrorism भाजपा ने मेहलचौंरी कस्बे में निकाली तिरंगा रैली, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsFlag Rally in Gairsain Celebrating National Unity and Condemning Terrorism

भाजपा ने मेहलचौंरी कस्बे में निकाली तिरंगा रैली

गैरसैंण में भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में लोग तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। रामचंद्र गौड़ ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 17 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने मेहलचौंरी कस्बे में निकाली तिरंगा रैली

गैरसैंण भाजपा ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में शनिवार को खेल मैदान गेट से प्राचीन हनुमान मंदिर गेट तक एक किमी तक तिरंगा रैली निकाली। मेहलचौंरी में इस दौरान रैली में मौजूद लोग हाथों पर तिरंगा लहराते हुये भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय तथा आतंकी देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र गौड़ ने खंसर तिराहे पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये पहलगाम आतंकी हमले तथा उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा वहा मौजदू आतंकी अड्डों को नष्ट करने की सफल कार्यवाही की सराहना करते हुये पाकिस्तान को इन घिनोनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुये कहा कि जो नए भारत से पंगा लेगा हमारी सेना उस देश का नामों निशान मिटा देगी।

इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, जिपंस बलवीर रावत, जगमोहन कठैत, पृथ्वी बिष्ट, प्रधान बलवीर मेहरा, जितेन्द्र मेहरा, मंगल रावत, तारा दत्त काला, प्रेम संगेला, प्रेम शाह,नरेन्द्र रावत, जय सिंह, पुष्पराज,मुकेश कठैत, गजे सिंह रावत व विद्या मंदिर के छात्र शामिल रहे। फोटो केप्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।