Water Crisis Drives Wild Animals into Villages Amidst Severe Heat भीषण गर्मी में पानी की तलाश में गांव पहुंच रहे जंगली जानवर, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsWater Crisis Drives Wild Animals into Villages Amidst Severe Heat

भीषण गर्मी में पानी की तलाश में गांव पहुंच रहे जंगली जानवर

फोटो धुरकी एक: पानी की तलाश में करवा पहाड़ विद्यालय परिसर पहुंचा बंदरों का झुंड भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न जलसंकट के कारण पानी की तलाश में सुदूरवर्ती ग

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 17 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में पानी की तलाश में गांव पहुंच रहे जंगली जानवर

धुरकी, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न जलसंकट के कारण पानी की तलाश में सुदूरवर्ती गांवों में वनक्षेत्र से जंगली जानवर पहुंच रहे हैं। इस कारण गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं कुछ जंगली जानवरों पर भी ग्रामीणों द्वारा शिकार किए जाने का संकट मंडरा रहा है। शनिवार सुबह जंगली सुअर गांव में पानी की तलाश में पहुंचने पर उसका शिकार करने ग्रामीणों उसके पीछे दौड़ने लगे। थानांतर्गत करवा पहाड़ के नोनाही टोले में बंदर का झुंड पहुंच गया। स्थानीय निवासी दसाई गोंड ने बताया कि उनके खपरैल मकान पर बंदरों का झुंड पानी के लिए भटक रहा था। उसी दौरान बंदरों की नजर बाल्टी में रखे पानी पर पड़ी।

नीचे आकर बंदर पानी पीने लगे। काफी प्रयास के बाद बंदरों का झुंड वहां से भागा। वहीं करवा पहाड़ में ही लगी जलमीनार से गिरने वाले पानी पास ही गड्ढे में जमा होने के कारण पीने के लिए लकड़बग्घा आ गया। गांव के लोगों ने लाठी डंडे के सहारे किसी तरह भगाया। गांव के लोग बच्चों पर विशेष ध्यान रख रहे हैं। ग्रामीण दशरथ गोंड, राजेंद्र चौधरी, संजय मौर्य, गरीब पाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि वनक्षेत्र में जलसंचयन नहीं होने से पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव की ओर आ रहे हैं। उससे ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं यह स्थिति अन्य वन्य जीवों के लिए भी खतरनाक है। वनपाल प्रमोद यादव ने बताया कि विभाग की ओर से जगह जगह चेकडैम बनाया जाता रहा है। चेकडैम गांव के करीब होने के लिए जंगली जानवर पानी पीने के बाद गांव के रास्ते चल जाते होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।