Jharkhand Academic Council Delays Exam Results 10th and 12th Science Results Expected First मैट्रिक की कॉपी जांच पूरी, इंटर के कारण रुका है परिणाम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Academic Council Delays Exam Results 10th and 12th Science Results Expected First

मैट्रिक की कॉपी जांच पूरी, इंटर के कारण रुका है परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के छात्रों को परीक्षा परिणाम के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। इंटरमीडिएट इंग्लिश की कॉपी जांच पूरी नहीं हुई है। मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच हो चुकी है। 30 मई तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की कॉपी जांच पूरी, इंटर के कारण रुका है परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। पूर्वी सिंहभूम जिले में इंटरमीडिएट के इंग्लिश विषय की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच अबतक पूरी नहीं हो सकी है, जबकि मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच पूरी कर जैक को रिपोर्ट भेज दी गई है। 30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर के सभी संकायों का परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले दसवीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा, उसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा।

इस बार जिले में मैट्रिक के लिए 72 परीक्षा केंद्र और इंटर के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मैट्रिक परीक्षा में जिले के 25,380 विद्यार्थी, जबकि इंटर में 22,256 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च और बारहवीं की परीक्षा 11 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद 25 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी संपन्न हुईं। कॉपी जांच के लिए जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इनमें चार केंद्रों पर मैट्रिक और चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जैक की ओर से बताया गया है कि इंटर इंग्लिश की जांच पूरी होते ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। दसवीं और 12वीं साइंस के विद्यार्थियों पहले आ सकता है रिजल्ट दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों और इंटर साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों की कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आर्ट्स और कॉमर्स की कॉपी की जांच अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि जैक की ओर से दसवीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट और 12वीं में साइंस के विद्यार्थियों का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा। इसके बाद अन्य संकाय का परिणाम आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।