बदरीनाथ हाईवे को 30 अप्रैल तक ठीक करने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण किया और एनएचआईडीसीएल को 30 अप्रैल तक सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने भूस्खलन क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्यों की प्रगति की...

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने एनएचआईडीसीएल के अंतर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा से चमोली तक का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को कमेड़ा व चटवापीपल सहित पूरे राजमार्ग पर 30 अप्रैल तक क्षतिग्रस्त स्थानों पर सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणदायी एनएचआईडीसीएल को यात्रा से पूर्व सभी सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया कि कमेड़ा में भूस्खलन क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गेबियन मैट्रस का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, खड्ड साइट में गेबियन दीवार का कार्य चल रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 10 दिन में कार्य पूर्ण करने और हिल साइट में गेबियन दीवार, स्कबर निर्माण एवं भूस्खलन क्षेत्र पर एनकर का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी 386 पर एप्रोच मोटर मार्ग बनाया गया है। जिस कारण एनएच के लगभग 200 मीटर पर बडे गड्ढे बन गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को इसकी मरम्मत करने और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्णप्रयाग के पास चटवापीपल में भी सड़क का निरीक्षण किय और चटवापीपल तथा नंदप्रयाग भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान एनएचआईडीसीएल से नितिन राणा, आरवीएनएल के उप महाप्रबंधक उमेश डांगी, आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।