अवैध खनन सामग्री से भरा डंपर सीज
अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने देवाल तिराहे पर चेकिंग के दौरान 15500 कुंटल अवैध आरबीएम से भरा डंपर सीज किया। चालक ने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।...

अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने देवाल तिराहे पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में खनिज पदार्थ (आरबीएम ) से भरा एक डंपर सीज किया है। वाहन में लगभग 15500 कुंटल अवैध आरबीएम लदा हुआ पाया गया, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को उप निरीक्षक सतेन्द्र बुटेला अपनी टीम के साथ देवाल तिराहे पर वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, उन्होंने एक डंपर को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो पाया गया कि उसमें भारी मात्रा में आरबीएम भरा हुआ था। वाहन में इसकी मात्रा लगभग 15500 कुंटल थी। उप निरीक्षक सतेन्द्र बुटोला ने चालक से इस खनिज पदार्थ के परिवहन से संबंधित रॉयल्टी या अन्य आवश्यक कागजात दिखाने को कहा, लेकिन चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।
कागजात न मिलने और अवैध रूप से इतनी भारी मात्रा में खनिज पदार्थ ले जाने पर उप निरीक्षक सतेन्द्र बुटेला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त डंपर को अवैध खनन अधिनियम के तहत सीज कर दिया। अवैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित उच्चाधिकारियों और खनन विभाग को भेजी जाएगी, ताकि नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।