Municipal Head Demands Resolution for Drinking Water Crisis in Lohaghat पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMunicipal Head Demands Resolution for Drinking Water Crisis in Lohaghat

पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग

पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने डीएम से लोहाघाट नगर में पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि जल संस्थान की आपूर्ति कभी चौथे तो कभी पांचवे दिन हो रही है, जिससे लोग परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 3 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग

पालिकाध्यक्ष ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। डीएम ने पेयजल समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि लोहाघाट नगर में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। जल संस्थान कभी चौथे तो कभी पांचवें दिन पानी की आपूर्ति कर रहा है। इसके बाद भी लोगों को महज सौ-दो सौ लीटर पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है। लोग पेयजल के लिए नौले, धारों और हैंडपंप की शरण ले रहे हैं। इसके अलावा लोग पानी खरीद कर आपूर्ति कर रहे हैं। इससे लोगों का समय और धन की बर्बादी हो रही है। पालिकाध्यक्ष ने टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में एसडीएम नितेश डांगर और जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए। डीएम ने राईकोट गांव के नलकूप की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।