पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग
पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने डीएम से लोहाघाट नगर में पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि जल संस्थान की आपूर्ति कभी चौथे तो कभी पांचवे दिन हो रही है, जिससे लोग परेशान...
पालिकाध्यक्ष ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। डीएम ने पेयजल समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि लोहाघाट नगर में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। जल संस्थान कभी चौथे तो कभी पांचवें दिन पानी की आपूर्ति कर रहा है। इसके बाद भी लोगों को महज सौ-दो सौ लीटर पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है। लोग पेयजल के लिए नौले, धारों और हैंडपंप की शरण ले रहे हैं। इसके अलावा लोग पानी खरीद कर आपूर्ति कर रहे हैं। इससे लोगों का समय और धन की बर्बादी हो रही है। पालिकाध्यक्ष ने टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में एसडीएम नितेश डांगर और जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए। डीएम ने राईकोट गांव के नलकूप की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।