ऐड़ीसेरा छतकोट में मेधावी छात्र पवन सिंह को सम्मानित किया गया
चम्पावत। अमोड़ी राजकीय इंटर कालेज के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले पवन सिंह का उसके गांव ऐड़ीसेरा छतकोट में ग्रामव

चम्पावत। अमोड़ी राजकीय इंटर कॉलेज के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले पवन सिंह का उसके गांव ऐड़ीसेरा छतकोट में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बीते दिवस घोषित हुए हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल में पवन सिंह ने बिना ट्यूशन पढ़े अपनी मेहनत के बल पर पांच किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलकर गांव का नाम रोशन किया। पिता वाहन चालक भगवान सिंह एवं माता बची देवी गृहिणी है। पवन सिंह ने इंटर में गणित विषय के साथ पढ़ाई कर आगे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य रखा है। पवन के स्वागत अभिनन्दन समारोह में अमोड़ी धूरा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन सिंह बोहरा, ग्राम प्रधान विजय राणा ने गांव में हाईस्कूल परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर पवन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरपंच गणेश बोहरा, जोगा सिंह, रोहित बोहरा, नीरज बोहरा,भरत सिंह, सुरेंद्र, पंकज बोहरा, सुनील बोहरा, मुकेश बोहरा समेत तमाम ग्रमीण मौजूद रहे।
---
फोटो 21 सीपीटी 22 पी।
परिचय-चम्पावत के छतकोट में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में आने वाले पवन सिंह को सम्मानित करते ग्रामीण।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।