खतेड़ा में सतचुली महोत्सव जारी
- तीसरे दिन मां भगवती मंदिर में हवन कियाखतेड़ा में सतचुली महोत्सव जारीखतेड़ा में सतचुली महोत्सव जारीखतेड़ा में सतचुली महोत्सव जारीखतेड़ा में सतचुली मह

लोहाघाट, संवाददाता। खतेड़ा में सतचुली महोत्सव जारी है। तीसरे दिन मां भगवती मदिर में पूजा अर्चना और हवन हुआ। महिलाओं ने भजन पेश किए। जबकि देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। गुरुवार को खतेड़ा के सतचुली महोत्सव में पुरोहित दयानंद चिल्कोटी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। भगवती के देव डांगर दलीप सिंह, कालिका के चंद्रकांत शिरोमणी, वीर के धामी रमेश सिंह रावत ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। मल्ला खतेड़ा, तल्ला खतेड़ा, काफली, कनेड़ी, नसखोला, ढुकरा, खेती, चिल्कोट, गंगनोला, नाकोट, किमतोली के ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की। मंदिर समिति के संयोजक डॉ. सुधाकर जोशी ने बताया कि शुक्रवार को देवी रथ को सतचुली मंदिर से देव स्थली खतेड़ा तक लाया जाएगा। शनिवार को मां भगवती के रथ यात्रा निकाली जाएगी। यहां सचिव नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष गंगा सिंह, उपाध्यक्ष खड़क सिंह, हरीश सिंह रावत, महेंद्र बोहरा, जीवन सिंह, गोविंद सिंह, नारायण सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, कुंदन सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।