बनबसा और अमोड़ी में तिरंगा सम्मान शौर्य यात्रा निकाली
- दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा के नेतृत्व में निकाली यात्रा बनबसा और अमोड़ी में तिरंगा सम्मान शौर्य यात्रा निकालीबनबसा और अमोड़ी में तिरंगा सम्मान श

चम्पावत/बनबसा। बनबसा और अमोड़ी में तिरंगा सम्मान शौर्य यात्रा निकाली। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री जलागम के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने जबरदस्त शौर्य दिखाया। सोमवार को दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंबा बनबसा पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में चेयरमैन रेखा देवी, जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, हेमा जोशी, कमलेश भट्ट, पूरन मेहरा, संजय जोशी, सुनीता मुरारी, एमआर चंद, विमला बिष्ट, माधवी धामी, संजय अग्रवाल, रुचि धस्माना, रुक्मणी उनियाल, प्रेम रावत, शंकर वर्मा, हरीश पांडेय, संदीप पाठक, उमेश भट्ट, भानी चंद, योगेश चंद, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप, काजल, इंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
इधर अमोड़ी में मंडल अध्यक्ष गुमान सिंह, नवीन भट्ट, सुंदर बोहरा, बलदेव भट्ट, नरेंद्र सिंह, राजेश भट्ट, इंद्र देव भट्ट, मुकेश बोहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।