MBA Student Files Police Case After Inappropriate Social Media Post Goes Viral इंस्टाग्राम पर छात्रा की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMBA Student Files Police Case After Inappropriate Social Media Post Goes Viral

इंस्टाग्राम पर छात्रा की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज

देहरादून में एक एमबीए फाइनल इयर की छात्रा ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा को इस पोस्ट के कारण मानसिक आघात पहुँचा है और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 8 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर छात्रा की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एमबीए फाइनल इयर की छात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। यह पोस्ट छात्रा के परिजनों और रिश्तेदारों तक पहुंचने के साथ ही वायरल हो गई। मामले में छात्रा ने राजपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 6 मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड करते हुए अभद्र टिप्पणी की। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिससे उसे काफी मानसिक आघात पहुंचा है। पोस्ट को उसके कई रिश्तेदारों दोस्तों और जानकारों ने देखा। इसकी जानकारी उसे फोन से मिली। छात्रा के अनुसार इस पोस्ट से उसकी और उसके परिवार की सामाजिक छवि को गहरा आघात लगा है। वह कॉलेज तक जाना छोड़ने को मजबूर हो गई है। छात्रा ने कहा कि उसे आशंका है कि पोस्ट डालने वाला आगे ब्लैकमेल भी कर सकता है। राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।