Opportunities in Shipping Sector Without Going to Sea International Maritime Conference Announced दून में जुटेंगी दुनियाभर की शिपिंग कंपनियां, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsOpportunities in Shipping Sector Without Going to Sea International Maritime Conference Announced

दून में जुटेंगी दुनियाभर की शिपिंग कंपनियां

नौकरी के तमाम अवसर हैं। वो भी घर पर बैठे बैठे। इंटिग्रेटेड मैरिटाइम एक्सचेंज के सह संस्थापक कैप्टन कुणाल उनियाल और विकास गड्डू ने ये दावा किया है। उ

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 20 March 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
दून में जुटेंगी दुनियाभर की शिपिंग कंपनियां

शिपिंग क्षेत्र में समुद्र में जाए बिना भी अच्छे सैलरी पैकेज पर नौकरी के तमाम अवसर हैं। यह दावा इंटिग्रेटेड मैरिटाइम एक्सचेंज के सह संस्थापक कैप्टन कुणाल उनियाल और विकास गड्डू ने किया है। उन्होंने बताया कि युवाओं को इस फील्ड में रोजगार और राज्य में निवेश पर मंथन के लिए दून में इंटरनेशलन मैरिटाइम कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। गुरुवार को न्यू रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन कुणाल उनियाल और विकास गुड्डू ने कहा कि कांफ्रेंस में दुनिया भर के शिप मालिक, ट्रेडर्स, माइनर्स और नीति-नियंता, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस विशेषज्ञ और विभिन्न कालेजों के छात्र शामिल हो होंगे। कैप्टन कुणाल ने बताया कि शिपिंग का नाम आते ही युवा समुद्र में जाकर नौकरी और मर्चेंट नेवी का ख्याल आता है, लेकिन शिपिंग फील्ड में 90 फीसदी स्टॉफ ऐसा होता है जो समुद्र में जाए बगैर इंटरनेट और एआई के जरिए पानी के जहाजों पर नियंत्रण करते हैं। शिपिंग कंपनियां ऐसे कर्मचारियों को वर्क फार्म होम पर काम दे रही हैं। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में युवा शिपिंग क्षेत्र में अपने करियर को लेकर जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। कांफ्रेंस का शुभारंभ प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक डा. दीपक मोरारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।