Orientation Program for New Students at Kendriya Vidyalaya No 2 Haathi Barkala केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला में ओरिएंटेशन कार्यक्रम, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsOrientation Program for New Students at Kendriya Vidyalaya No 2 Haathi Barkala

केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

केंद्रीय विद्यालय संख्या दो, हाथीबड़कला में नए शैक्षणिक सत्र के लिए बालवाटिका-3 और कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 30 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

केंद्रीय विद्यालय संख्या दो, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, हाथीबड़कला में नए शैक्षणिक सत्र के लिए बालवाटिका-3 और कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षक गौरी शंकर ने सरस्वती वंदना के साथ की। कक्षा चार और पांच के छात्रों ने स्वागत गीत गया। कक्षा दो और तीन के बच्चों ने परीक्षा और सविता के मार्गदर्शन में स्वागत नृत्य पेश किया। प्रधानाध्यापिका निष्ठा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नैतिक मूल्यों पर आधारित वक्तव्य दिया और अभिभावकों से बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण सृजित करने का अनुरोध किया। डॉ. विमला असवाल ने अभिभावकों को स्कूल के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर पायल रानी ने विद्यालय समय, फीस और किताबों के बारे में जानकारी दी। शिक्षिका पुष्पलता और सुमित की अगुवाई में कक्षा एक के छात्रों ने स्कूल चले हम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अभिभावकों की ओर से नवप्रवेशी छात्र के दादा कृष्ण प्रताप सिंह ने स्कूल का धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।