SSP Ajay Singh Issues Directives for Route Diversion and Facilities for Char Dham Yatra चारधाम यात्रा के लिए रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित होंगे, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSSP Ajay Singh Issues Directives for Route Diversion and Facilities for Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा के लिए रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित होंगे

एसएसपी अजय सिंह ने चारधाम यात्रा में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने और रजिस्ट्रेशन सेंटर के आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा के लिए रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित होंगे

एसएसपी अजय सिंह ने आगामी चारधाम यात्रा में वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में रूट डाइवर्जन प्वाइंट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा। एसएसपी ने शनिवार को शिमला बाइपास नया गांव में यात्री रजिस्ट्रेशन सेंटर और होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। एसएसपी ने शिमला बाइपास क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन सेंटर के आसपास पार्किंग में सभी सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए। संबंधित अधिकारियों ने सुविधाओं की जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाया जाए। यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने पर रूट डायबर्ट करने के स्थिति में डाइवर्जन प्लान पहले ही तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यात्रा ड्यूटी में तैनात अर्द्वसैनिक बलों के जवान रुकेंगे, वहां बिजली, पानी आदि सुविधाएं सुनिश्चित कर दी जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।