Traffic Issues Due to Rising Golf Cart Numbers on Mall Road Strict Regulations Imposed मालरोड पर दो ही गोल्फकार्ट चलेगी बाकी अन्य चिन्हित स्थानों पर चलेगी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTraffic Issues Due to Rising Golf Cart Numbers on Mall Road Strict Regulations Imposed

मालरोड पर दो ही गोल्फकार्ट चलेगी बाकी अन्य चिन्हित स्थानों पर चलेगी

माल रोड पर गोल्फकार्ट की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है और लोग परेशान हो रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने मजदूर संघ के साथ बैठक में निर्देश दिए कि केवल दो गोल्फकार्ट चलेंगी। अन्य स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 16 April 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
मालरोड पर दो ही गोल्फकार्ट चलेगी बाकी अन्य चिन्हित स्थानों पर चलेगी

माल रोड पर लगातार बढती गोल्फकार्ट की संख्या से जहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है वहीं लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोल्फकार्ट चलाने वाले ओवर लोडिंग भी कर रहे है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस पर पालिकाध्यक्ष ने मजदूर संघ के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मालरोड पर केवल दो गोल्फकार्ट चलेंगी और प्रतिबंधित समय में भी नहीं चलेगी। नगर पालिका में मजदूर संघ के साथ इस संबंध में बैठक की गई, जिसमें तय किया गया कि मालरोड पर दो ही गोल्फकार्ट चलेगी बाकी अन्य स्थानों पर चलेंगी। मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान का कहना था कि मालरोड पर दो ही गोल्फकार्ट चलायी जा रही है कभी कभी पर्यटकों के कहने पर कि उन्हें मालरोड जाना है तो संख्या बढ जाती है लेकिन आगे इसका ध्यान रखा जायेगा वहीं कहाकि पालिका कैमल बैक पर गोल्फ कार्ट चलाने के लिए कह रही है लेकिन वहां पर उनके लिए कोई स्टैण्ड व जगह नहीं है जिस कारण वहां गोल्फकार्ट चलाने मे परेशानी होती है। वहीं उन्होने कहा कि पालिका ने 14 गोल्फकार्ट दी है, ऐसे में इन्हें कहां चलायेंगे, इससे तो एक सप्ताह में अन्य का नंबर आयेगा। इस संबध में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि लगातार मालरोड पर दो से अधिक गोल्फकार्ट के चलाये जाने की शिकायतें मिलने पर मजदूर संघ के साथ बैठक की गई जिसमे स्पष्ट निर्देश दिए गये कि मालरोड पर केवल दो ही गोल्फकार्ट चलायी जायेगी जो झूलाघर से पिक्चर पैलेस तक चलेंगी। वहीं पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि दो गोल्फकार्ट कैमल बैक पर चलाये, दो गोल्फकार्ट लंढौर रोड पर व दो गोल्फकार्ट मोती लाल नेहरू मार्ग व हाथी पांव रोड पर चलाये। उन्होंने कहा कि जब भी वह मालरोड पर निरीक्षण के लिए गयी तो कई गोल्फकार्ट मिलती है व वहीं ओवर लोड भी होता है ऐसे में अगर कोई दुर्घटना होती है तो कौन जिम्मेदार होगा। इसके लिए उन्होंने कडे निर्देश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।