Uttarakhand Kranti Dal Youth Wing to Support Legal Cases Amid Financial Struggles 'स्थानीय लोगों को हर लड़ाई लड़ेगा उक्रांद', Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Kranti Dal Youth Wing to Support Legal Cases Amid Financial Struggles

'स्थानीय लोगों को हर लड़ाई लड़ेगा उक्रांद'

उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा उन लोगों की पैरवी करेगा जो लंबे समय से मुकदमों में फंसे हैं और आर्थिक तंगी के कारण सही से पैरवी नहीं कर पा रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
'स्थानीय लोगों को हर लड़ाई लड़ेगा उक्रांद'

उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा कोर्ट में उन लोगों की पैरवी करेगा, जो लंबे समय से मुकदमो में फंसे हैं और आर्थिक तंगी के चलते सही से पैरवी नहीं कर पा रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी ने शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल होने के नाते वो स्थानीय लोगों की हर लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस लड़ाई में कई लोगों, संगठनों का उन्हें साथ मिल रहा है। कहा कि-उत्तराखंड में कुछ लोगों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का खेल किया जा रहा है। युवा उक्रांद प्रदेश में जिन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि प्रदेश को बचाने का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।