आप कार्यकर्ताओं ने हंसी को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
रामनगर के आप कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार पहुंचकर वहां भीख मांग रही डबल एमए हंसी परिहरी का हाल जानते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया...

रामनगर। हमारे संवाददाता
रामनगर के आप कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार पहुंचकर वहां भीख मांग रही डबल एमए हंसी परिहरी का हाल जानते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
आप के नेता शिशुपाल रावत ने बताया कि कभी कुमाऊं यूनिवर्सिटी की छात्रा उपाध्यक्ष रही हंसी की बदनसीबी कहिए, जो आज हरिद्वार बस अड्डे पर भीख मांगकर गुजारा कर रही है। जबकि हंसी ने डबल एमए पॉलिटिकल साइंस से किया है। बताया कि इसकी जानकारी जैसे ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हुई तो उन्होंने आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को हंसी की हालत जानने के लिए कहा। कहा पार्टी हमेशा आम आदमी के साथ खड़ी है। पार्टी ने हंसी को पूरा भरोसा दिलाया है कि उसके बच्चे की शिक्षा, रहन-सहन का खर्चा पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर उठाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।