विधायक भगत ने कैंची धाम में पार्किंग को लेकर की चर्चा
हल्द्वानी में विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैंची धाम का दौरा किया। यात्रा सीजन के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा और पार्किंग व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रबंधक भय्यू शाह को...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैंची धाम पहुंचे। इस दौरान विधायक भगत ने आगामी यात्रा सीजन के दौरान व्यवस्थाओं, पार्किंग आदि को लेकर कैंची आश्रम के प्रबंधक भय्यू शाह के साथ चर्चा की। बाद में प्रबंधक को स्मृति चिह्न प्रदान कर श्रद्धालुओं की सेवा करने पर उनका धन्यवाद किया।
इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए पार्किंग, बाईपास निर्माण पर भी चर्चा की। इस दौरान नीरज बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, हरिमोहन अरोरा, रमेश चंद्र सुयाल, देवेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, योगेश ढौंडियाल, देवेंद्र सिंह भंडारी, पंकज निगल्टिया, शुभम कुमार, हिमांशु उप्रेती, गौरव पंत, देवेंद्र भंडारी, बालम सिंह मेहरा, लवींद्र क्वीरा, भुवन आर्य, पवन भाकुनी, उमेद सिंह किरौला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।