कांग्रेसियों ने आंबेडकर के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया
हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। नेताओं ने कहा कि बाबा साहब का योगदान कभी नहीं भुलाया जाएगा और वर्तमान में कुछ ताकतें...

हल्द्वानी। स्वराज्य आश्रम में कांग्रेसियों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद कर उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। विधायक सुमित हृदयेश, मेयर प्रत्याशी रहे ललित जोशी, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट ने कहा कि बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि आज कुछ फांसीवादी ताकतें बाबा साहब के बनाए संविधान को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, मनोज शर्मा, विजय सिजवाली, जगमोहन बगडवाल, दीपिका आर्या, देवकी देवी, जगदीश आर्या, नवीन चंद्र आर्या, खीमराम आर्या, हेमवती नंदन दुर्गापाल, मधु सांगूड़ी, केदार पलाड़िया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।