District Level Trials Conclude in Haldwani for Udyaman Player Scholarship Scheme खिलाड़ियों का हौसला: ट्रायल में दिखाया दम, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDistrict Level Trials Conclude in Haldwani for Udyaman Player Scholarship Scheme

खिलाड़ियों का हौसला: ट्रायल में दिखाया दम

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नत छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल का समापन हुआ। पहले दिन 361 बालिकाओं और दूसरे दिन 368 बालकों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ियों का हौसला: ट्रायल में दिखाया दम

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नत छात्रवृत्ति योजना के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में दो दिवसीय जिला स्तरीय ट्रायल का मंगलवार को समापन हो गया है। सोमवार को ट्रायल की शुरुआत बालिकाओं के चयन के साथ हुई। जिलेभर से 361 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मंगलवार को बालक वर्ग के लिए ट्रायल में कुल 368 बालकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। 8-9 आयु वर्ग में 50, 9-10 आयु वर्ग में 57, 10-11 आयु वर्ग में 66, 11-12 आयु वर्ग में 66, 12-13 आयु वर्ग में 64 और 13-14 आयु वर्ग में 65 बालकों ने हिस्सा लिया। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, नोडल अधिकारी शुभांगिनी साह, किशोर पाल, त्रिलोक जीना, महेश कपिल, संजय वर्मा, राहुल पवार, किरण मौर्य, विमला रावत और रितिका जोशी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।